IPL-9 : गम्भीर के धरंधरों के सामने आज धोनी के सुपरजाएंट्स की चुनौती
IPL-9 : गम्भीर के धरंधरों के सामने आज धोनी के सुपरजाएंट्स की चुनौती
Share:

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज जब महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैदान में उतारेगी तो उसकी नजर IPL में अपनी जीत के क्रम को जारी रखने पर होगी. KKR ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीँ IPL में नई शामिल हुई पुणे टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने 4 मैचों में से 3 में हार का सामना करना पड़ा.मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा.  KKR will eye win against Dhoni led Rising Pune Supergiants

KKR को अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है. वहीँ टूर्नामेंट में पुणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में जीत मिली जबकि उसे गुजरात लॉयन्स, किंग्ल इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा.

KKR के पास उमेश यादव और मोर्ने मोर्केल जैसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम के लिए गौतम और रोबिन उथप्पा ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पुणे के पास भी बेहतरीन खिलाडिय़ों की कमी नहीं है. टीम में फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, तिशारा परेरा और धोनी जैसे बल्लेबाज हैं.

दोनों टीमें 

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंध धोनी (कप्तान), रहाणे, केविल पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्केल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, इश्वर पांडे, तिशारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर. पी. सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक ङ्क्षदडा, दीपक चाहर, स्कॉट बोलांड, पीटर हैंड्सकोम्ब और एडम जाम्पा.

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा, शेल्डोन जैकसन, सुर्याकुमार यादव, उमेश यादव, युसुफ पठान, सुनील नरेण, आंद्रे रसेल, ब्राड होग, क्रिस लेन, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, जेदेव उनादकात, अंकित सिंह राजपूत, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश और मनन अजय शर्मा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -