Kia मोटर्स ने Seltos की सफलता के बाद ला रही ये नयी मिनी SUV , जाने
Kia मोटर्स ने Seltos की सफलता के बाद ला रही ये नयी मिनी SUV , जाने
Share:

त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीच Kia Motors की नयी मिनी सुव की झलक देखने को मिली।  Kia Motors का भारत में पहला प्रॉडक्ट Seltos काफी हिट रहा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद Kia Seltos को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में नए और प्रीमियम ब्रैंड के तौर पर खुद को स्थापित कर लिया है। सेल्टॉस के बाद अब कंपनी अगले साल भारत में दो नई कारें लाने की योजना बना रही है। इनमें एक 4 मीटर से छोटी एसयूवी और दूसरी एक एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) होगी। किआ की 4 मीटर से छोटी, यानी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को QYi कोडनाम दिया गया है। टेक्निकली यह ह्यूंदै की वेन्यू पर आधारित है। इंटरनैशनल लेवल पर भी किआ और ह्यूंदै नियमित रूप से एक-दूसरे के बीच प्लैटफॉर्म और कम्पोनेन्ट्स शेयर करते हैं। किआ ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे आंध्र प्रदेश में कंपनी के प्लांट के आसपास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।


ध्यान देने वाली बात ये है कि नई एसयूवी के टेक्निकल डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें वेन्यू वाले इंजन दिए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि किआ की इस छोटी एसयूवी में 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन होंगे, जिनमें 83 PS पावर वाला 1.2-लीटर और 125 PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। डीजल इंजन सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर वाला होगा, जो इसमें सेल्टॉस के मुकाबले कम पावर जेनरेट करेगा।टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि किआ की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कुछ हद तक ह्यूंदै वेन्यू जैसी शेप में होगी। इसमें एलईडी टेललैम्प, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, रूफ रेल्स और शॉर्ट रियर ओवरहैंग होंगे।

TVS का ये न्या स्कूटर लांच, ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी

जाह्नवी कपूर ने ख़रीदा ये नयी कार, पर नंबर बटोर रहा सुर्खिया

ग्राहकों की पसंद BS4 कंपनी का ध्यान BS 6 पर , जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -