गाड़ी ओवरटेक  करते समय रखे इन बातों का ध्यान-
गाड़ी ओवरटेक करते समय रखे इन बातों का ध्यान-
Share:

जब आप गाड़ी चला रहे होते हैं तो अक्सर आपने किसी गाड़ी के पीछे या सड़क के किनारे किसी बोर्ड पर लिखा हुआ देखा होगी कि‘ सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ यानि गाड़ी चलाते समय अगर आप सावधान नही रहे तो आपकी जान भी जा सकती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको ड्राईविंग करते वक्त ओवरटेक करने में सहायता करेगें।


सिंगल रोड पर ओवरटेकिंग
·ऐसे रास्ते पर ओवरटेकिंग के दौरान पहले देख लें कि कोई वाहन आपको तो पीछे से ओवरटेक नहीं कर रहा है।

·इसके बाद अपनी गाड़ी को सामने चल रही गाड़ी से तकरीबन 25 मीटर दूर रखते हुए उस वाहन के रास्ते को देखने की कोशिश करें।

·अगर रास्ता साफ दिख रहा है और आगे से कोई वाहन नहीं आ रहा है तो फिर अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाएं और आगे बढ़ जाएं।  

ओवरटेकिंग के दौरान न बदलें गियर
·जब आप ओवरटेकिंग की प्रक्रिया में हों उस समय ध्यान रहे गाड़ी की शिफ्ट पर आपको ध्यान नहीं देना है।

·बस स्पीड बढ़ाकर स्‍टीयरिंग सटीकता से संभालते हुए आपको बस अपने सामने चल रहे वाहन को क्रॉस कर लेना है। 

तेज गति वाले वाहन को ओवरटेक करने से बचें

·अगर आपके सामने कोई ऐसी गाड़ी जा रही है जिसकी स्पीड आपकी गाड़ी की स्पीड से महज 5 से 6 किमीप्रघं ज्यादा हो ऐसे गाड़ी को ओवरटेक न करें।  

पहाड़ी रास्ते पर जरा संभलकर
·यहां पर हमेशा ध्यान रहे जब सामने का रास्ता स्पष्ट हो तभी ओवरटेकिंग के लिए आगे बढ़ें, कभी भी कॉर्नर पर ओवरटेकिंग करने की कोशिश न करें खतरनाक हो सकता है। 

निसान इस साल लांच करेगी अपनी X-ट्रेल हाइब्रिड कार,जानें कीमत

अब लिजिए अपनी मनचाही कार चलाने का मजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -