करवा चौथ विशेष - पूजा थाली !!
करवा चौथ विशेष - पूजा थाली !!
Share:

सुहाग पर्व करवा चौथ की हर तैयारी को महिलाऐ बड़े उत्साह एवम सावधानी से पूरा करती है चाहे वो व्रत के नियम पालन की बात हो , सौलाह श्रृंगार की , या फिर सरगी बनाने की हर तैयारी को बड़ी शिद्दत से पूरा करती है | ऐसे में पूजा थाली भला श्रृंगारहीन कैसे रह सकती है | आइये हम आपको पूजा थाली घर पर बनाने के कुछ शानदार डिज़ाइन आइडियाज़ देते है |

यूँ तो पूजा थाली आप बाजार से भी खरीद सकती है,  पर अपने हाथो से करवा थाली बनाने का आनंद ही कुछ और है | आपकी सृजनशीलता आस्था और श्रद्धा के रंग में डूबकर जब कुछ नया सृजन करती है तो वो कृति आपकी विशिष्ट बन जाती है , ये गुण  बाजार में बानी थाली में कहा ? आप चाहे तो पूजा की थाली को जरी  गोटा,सिल्क, बंधेज ,सीप , मोती, कुंदन, लैस से सजाकर थाली को मनोहारी रूप दे सकते है | आप थाली को नये रूप में किस तरह सजा सकती है आइये देखे इन स्लाइड में |  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -