करवा चौथ पर पुरुष रखे इन बातों का ध्यान
करवा चौथ पर पुरुष रखे इन बातों का ध्यान
Share:

जैसा की आप जानते हैं करवा चौथ हैं। हर महिला के लिए सबसे खास दिन होता है। आखिर हो भी क्यों ना ,इसमें वो अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत जो रखती हैं। लेकिन आज का करवा चौथ कुछ ऐसा हो गया है कि पत्नियों के साथ साथ पति भी अपनी पत्नियों के लिए रखत हैं। तो इस दिन को शांतिमय बनाने के लिये आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आज का दिन आपके लिए और भी खास होगा। गौर किये इन बातो पर।

* पत्नी को ये भरोसा दिलाये कि आप उसके साथ हैं भूखे रहने का दिखावा ना करे।

* घर में ज्यादा कुछ खाएं पीएं ना ताकि उन्हें भी हौसला रहे।

* ज्यादा हैवी नाश्ता ना करे।

* पत्नी एक किसी तरह का मज़ाक ना उड़ाएं।

* हो सके तो ऑफिस से छुट्टी लेलें।

* घर में कुछ फलाहारी चीज़ रखे जिससे पत्नी का उपवास खुल सके।

* इस दिन शेविंग ना करें जिससे उपवास की फीलिंग झलके।

* मोबाइल में ना लगे रहे ज्यादा ,इस दिन सब मोह माया को त्याग दीजिये।

* ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ संकीर्तन करें।

* ज्यादा आवाज़ ना करे ,अपनी आवाज़ पर संयम रखे धीमे बोले ताकि आपकी पत्नी को ये यकीन हो आपने भी उपवास रखा है।

* इस दिन पत्नी आपको फाॅर्स करेगी कि आप खाना खा ले। दरअसल ये आपकी परीक्षा है।

* ज्यादा चटख रंग ना पहने। सादे कपडे पहने।

* इस दिन टीवी पर कॉमेडी शो ना देखे। हो सके तो टीवी ही ना देखें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -