करिश्मा के नखरे

टीवी की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री करिश्मा तन्ना जिनका नाम उपेन पटेल के साथ में भी काफी जोड़ा गया था व इन दोनों के प्रेम के चर्चे भी काफी सुर्खियों में रहे थे. तथा पुर्व में भी हमे करिश्मा तन्ना के बारे में सुनने में आया था की टीवी शो  'नागार्जुन एक योद्धा' की शूटिंग के दौरान साड़ी में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना गिर पड़ी थी व उन्हें ज्यादा चोट नही आई थी.

अब इस शो पर एक बार फिर से करिश्मा तन्ना का जिक्र सामने आ रहा है. बता दे कि आजकल वह शो पर अपने ठीक समय पर टाइम से ने आने पर सुर्खिया बटोर रही है. खबरों के मुताबिक पता चला है कि वेे शो के सेट पर बहुत-सी समस्याएं पैदा कर रही हैं.

करिश्मा के बारे में यह भी जानकारी मिली है की वह शो की पटकथा के साथ भी दखलअंदाजी कर रही है व शो के सेट पर उनके नखरे भी काफी है. करिश्मा शो के सीन में भी अपनी मनमर्जी चला रही है जिसके कारण शो के सभी मेम्बर भी काफी परेशान है. शो में करिश्मा सही समय भी नही दे पा रही है व अपने इवेंट के कारण भी करिश्मा शो के समय टाइम पर नही पहुंचती है. 

प्रियंका की नजर में यह अभिनेता है 'सेक्सी'

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -