कपिल के 'चंदू चायवाले' से जुड़े रोचक फैक्ट्स

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अपने चायवाले को तो देखा ही होगा. यह किरदार चन्दन प्रभाकर द्वारा निभाया जाता है. जिसे दर्शक काफी पसंद करते है. इससे पूर्व चन्दन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाईट विथ कपिल' में भी कपिल के नौकर का मजेदार करैक्टर निभाया था.

आज हम आपको 'चंदू चायवाले' के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है

- कपिल शर्मा और चन्दन प्रभाकर दोनों का जन्म अमृतसर में हुआ है. इसके अलावा दोनों से अपनी पढाई भी एक साथ ही की है.

- कपिल शर्मा की तरह ही चन्दन ने भी अपने कॉमेडी कैरियर की शुरुवात पुजाबी कॉमेडी शो हसदे-हसांदे रहो से की थी.

- जिस लाफ्टर चेलेंज सीजन-3 के कपिल शर्मा विजेता रहे थे. उसी शो के चन्दन प्रभाकर उपविजेता रहे थे.

- इसके अलावा चन्दन प्रभाकर पॉवर कट(2011), डिस्को सिंघ(2014), जज सिंघ(2015) जैसी पंजाबी फिल्मो के अलावा "भावनाओं को समझो" नमक बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके है.

- चन्दन प्रभाकर प्रोफेशनल पेंटर भी रह चुके है. लेकिन वह कारणवश इसमे अपना कैरियर नहीं बना सके. - चन्दन ने 25 अप्रैल 2015 को नंदिनी नाम की लड़की से शादी की थी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -