कपिल मिश्रा को मिली जमानत
कपिल मिश्रा को  मिली जमानत
Share:

नई दिल्ली : आज का दिन कपिल मिश्रा के लिए राहत का पैगाम लेकर आया .दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मानहानि से जुड़े आपराधिक शिकायत वाले मामले में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को तीस हजारी कोर्ट ने 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी .

उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में आपराधिक मानहानि का दावा पेश कर कहा था कि कपिल मिश्रा ने देशभर की मीडिया के सामने उन्हें भ्रष्टाचारी बताकर अपमानित किया था. सबूत के तौर पर ट्विटर हैंडल का जिक्र किया . उनके वकील ने यह दलील भी दी कि मिश्रा कथित आरोपों को लेकर जांच एजेंसी के पास न जाते हुए उन्होंने इसके लिए मीडिया को चुना. इसी मामले के एक और आरोपी और भाजपा विधायक सिरसा कोर्ट के आदेश के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं हुए.

बता दें कि पिछली सुनवाई के समय तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बतौर आरोपी पेश होने का आदेश दिया था. जिसमें कपिल मिश्रा ने निजी मुचलका भरकर जमानत ले ली, लेकिन सिरसा कोर्ट ही नहीं पहुंचे. इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट 31 मार्च को करेगा.

यह भी देखें

आप की 20 सीटों के आंतरिक सर्वे का कपिल मिश्रा ने किया खुलासा

मार्शलों ने लगातार 10वीं बार कपिल मिश्रा को किया बाहर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -