घर पर इस रेसिपी से बनाएं कढ़ी, आ जाएगा मजा
घर पर इस रेसिपी से बनाएं कढ़ी, आ जाएगा मजा
Share:

रोटी या चावल के साथ कढ़ी का टेस्ट बेहद उम्दा लगता है. कई लोगों की शिकायत होती है कि वह परेफेक्ट कढ़ी नहीं बना पाते. ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स एवं कढ़ी बनाने की सही विधि लेकर आए हैं जिसे फॉलो करके आप स्वाद में शानदार कढ़ी अपने हाथों से तैयार कर सकते हैं. 

कढ़ी बनाने की सामग्री:-
1 कप बेसन
चुटकीभर हल्दी पाउडर
चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
जरा सा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
1 टेबलस्पून हरा धनिया (चाहे तो)
पानी जरूरत के अनुसार

कढ़ी बनाने के लिए:-
500 ग्राम खट्टा दही
1/2 कप बेसन
1 टीस्पून मेथी दाना
चुटकीभर हींग
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार

तड़के के लिए:-
2 टीस्पून तेल
1 टीस्पून राई
चुटकीभर हींग
2 सूखी लाल मिर्च

कढ़ी बनाने की विधि:-
कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले पकौड़े तैयार करेंगे. इसके लिए एक बाउल में पकौड़े बनाने की सभी सामग्री डाल लें. अब थोड़ा-थोडा पानी मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं तथा तेल डालकर गर्म करें. तेल के गर्म होने पर बैटर के पकौड़े छान लें. जब पकौड़े ठंडे हो जाएं को इन्हें एक बाउल में पानी में भिगोकर रख दें जिससे यह थोड़े फूल जाएं. अब कढ़ी का बैटर तैयार करें. इसके लिए अब एक दूसरे बर्तन में दही तथा 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. दही को बस तब तक फेंटे जब तक इसमें दाने दिखाई न दें. दही को एकदम पतला होने तक नहीं फेंटना है. अब गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं एवं थोड़ा तेल डालकर गर्म करें. तेल के गर्म होने पर इसमें हींग तथा मेथी दाना डालकर चटकाएं. मेथी के चटकते ही इसमें दही-बेसन वाला घोल डालकर एक उबाल आने तक निरंतर चलाते हुए पकाएं. जब बेसन में उबाल आ जाए तब इसे नमक डालकर 10-15 मिनट तक पकाएं. तय समय के पश्चात् इसमें पकौड़े डालकर इसे खूब खौलने दें. कढ़ी को इस के चलते निरंतर चलाएं. लगभग 10 मिनट तक कढ़ी को चलाएं इसके बाद कढ़ी को खौलने रख दें. लगभग 20 मिनट में कढ़ी खूब अच्छे से बनकर तैयार हो जाएगी. कढ़ी का तड़का तैयार करने के लिए मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करें. इसमें राई एवं सूखी लाल मिर्च डालकर तड़काएं. तड़के को तुरंत ही कढ़ी पर डाल दें. तैयार है स्वादिष्ट कढ़ी. चावल या रोटी के साथ गरमागरम परोसें.

इस तरह मिनटों में चमकाए काला हो चुका लोहे का तवा

कोहनी और घुटनों के कालेपन से हो गए है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

क्या आपको भी पीरियड्स में होती है 5 दिन से ज्यादा ब्लीडिंग, तो ना करें अनदेखा हो सकती है गंभीर बीमारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -