LG कम्पनी भविष्य में लॉन्च कर सकती है K सीरीज के स्मार्टफोन
LG कम्पनी भविष्य में लॉन्च कर सकती है K सीरीज के स्मार्टफोन
Share:

LG कम्पनी ने अपने K सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के पहले उनके बारे में कुछ जानकारी दी है. कम्पनी ने सोशल मिडिया पर यह जानकारी दी है कि कम्पनी अपने K सीरीज के नए मॉडल जल्दी ही लॉन्च करेगी. CES 2016 के दौरान ही कम्पनी ने K10 और K7 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था. कम्पनी ने अपने फेसबुक पेज पर K4, K5, K7 और K8 की तस्वीर पोस्ट की थी.

कम्पनी ने अभी सिर्फ अपने K10 और K7 स्मार्टफोन के बारे में ही बताया है. इन दोनों स्मार्टफोन का कैमरा फीचर बहुत अच्छा है. इन स्मार्टफोन के डिजाइन भी बहुत अच्छे है. इसकी डिजाइन में ग्लॉसी पेबल ग्रिप का इस्तेमाल किया गया है. CES के दौरान K4 स्मार्टफोन की झलक भी देखने को मिली थी.

K7 स्मार्टफोन का डिस्प्ले K4 से ज्यादा अच्छा है. K4 स्मार्टफोन में 5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले और K7 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. कम्पनी ने अपने K10 और K7 स्मार्टफोन के प्रीमियम यूएक्स फीचर की बहुत तारीफ की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -