नई दिल्ली : कप्तान जहीर खान सहित चोटी के खिलाडिय़ों को विश्राम देने की रणनीति का खामियाजा दिल्ली डेयरडेविल्स को शुक्रवार को IPL में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ हार से चुकाना पड़ा. हालांकि कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ संयोजन था.
डेयरडेविल्स ने जहीर के अलावा फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक, आलराउंडर क्रिस मौरिस और स्पिनर शाहबाज नदीम को भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन कोच पैडी उपटन और टीम मेंटर राहुल द्रविड़ की यह रणनीति सफल नहीं हुई और उनकी टीम को 7विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
डुमिनी मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ी संयोजन की वजह से नहीं खेल पाए. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारा संयोजन सही रहे और हमें लगा कि परिस्थितियों और प्रतिद्वंद्वी टीम को देखते हुए यह शानदार संयोजन है.उन्होंने कहा कि लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही.और हमें मैच गवाना पड़ा.