8वीं-10वीं और ITI पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, फटाफट कर ले आवेदन
8वीं-10वीं और ITI पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, फटाफट कर ले आवेदन
Share:

मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने भारतीय नागरिकों के लिए अपरेंटिस की नौकरियां निकाली है. अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पाइप, स्ट्रक्चरल फिटर, आईसीटीएसएम, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कापरेंटर एवं रिगर ट्रेड के लिए अपरेंटिस की भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए 10वीं एवं 8वीं और आईटीआई पास किए गए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जुलाई 2022
योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की दिनांक- 24 जुलाई 2022
एमडीएल एडमिट कार्ड- 27 जुलाई 2022
एमडीएल अपरेंटिस एग्जाम डेट- 30 जुलाई 2022

एमडीएल अपरेंटिस के लिए पदों का विवरण:-
ग्रुप ए (10वीं पास)
– इलेक्ट्रिशियन- 40
– फिटर- 42
-पाइप फिटर- 60
-स्ट्रक्चरल फिटर- 42
ग्रुप बी (आईटीआई पास)
-फिटर स्ट्रक्चरल (एक्स आईटीआई फिटर)- 50
-आईसीटीएसएम- 20
-इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 20
-पाइप फिटर- 20
-वेल्डर- 20
-कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 20
-कारपेंटर- 20
ग्रुप सी (8वीं क्लास)
रिगर- 2
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)- 2

कितना मिलेगा स्टाइपेंड:-
ग्रुप ए (10वीं पास)- पहले 3 महीने में 3000 रुपये प्रति माह. तत्पश्चात, 9 महीने तक 6000 रुपये प्रति माह. दूसरे वर्ष 6600 रुपये प्रति माह
ग्रुप बी (ITI पास)- 8050 रुपये प्रति माह
ग्रुप सी (8वीं पास)- पहले 3 महीने तक 2500 रुपये महीने. तत्पश्चात, 9 महीने तक 5000 रुपये प्रति माह. दूसरे वर्ष 5500 रुपये प्रति माह.

यहां क्लिक करके अपरेंटिसशिप भर्ती नोटिफिकेशन देखें

सुपरवाइजर, टेक्निशियन सहित कई पदों पर निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

कपड़ा मंत्रालय में निकली नौकरियां, यहाँ जानिए पूरा विवरण

कोच फैक्ट्री में 10वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -