जेट एयरवेज का मुनाफा घटा
जेट एयरवेज का मुनाफा घटा
Share:

मुंबई : व्यवसाय में उतार -चढ़ाव तो आते रहते हैं. कभी लाभ होता है, तो कभी हानि भी उठानी पड़ती है. फिलहाल देश की दूसरी बड़ी एयरलाइंस कंपनी जेटएयरवेज भी इन दिनों घाटे कि दौर से गुजर रही है. इस साल कम्पनी का मुनाफ़ा घट गया है. यह 91 फीसदी घट गया है, जो चिंता के विषय है.

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस साल कंपनी को 49.63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 549 करोड़ रुपए रहा था. मुनाफे में आई इतनी बड़ी गिरावट कम्पनी के कुप्रबंधन की ओर इशारा कर रही है. यह स्थिति निश्चित ही चिंताजनक है, क्योंकि चालू वर्ष में मात्र 9 फीसदी का ही लाभ हुआ है.

आपको बता दें कि इस बारे में कंपनी का कहना है कि अन्य स्रोतों से आय कम होने से लाभ प्रभावित हुआ है. दूसरी तिमाही में जेट एयरवेज की अन्य आय 59 फीसदी गिरकर 131.57 करोड़ रुपए रही है.जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में कंपनी की अन्य आय 319.58 करोड़ रुपए रही थी.जो बड़ा अंतर है. इस दौरान जेट एयरवेज की कुल बिक्री में भी गिरावट आई और यह 5772.79 करोड़ से घटकर 5758.18 करोड़ रुपए पर पहुँच गई.

यह भी देखें

अब हिमाचल को भी मिलेगा जीएसटी छूट का लाभ

क्यों चर्चा में है सरकार का वित्तीय संबंधी बिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -