जीप ग्रैंड चेराकी के ट्रेलहॉक सबसे ज्यादा पावरफुल एसयूवी कार
जीप ग्रैंड चेराकी के ट्रेलहॉक सबसे ज्यादा पावरफुल एसयूवी कार
Share:

हर साल कंपनी कई सारे नए कार नए फीचर के साथ लांच करती हैं। इसके अलावा पावरफुल एसयूवी(SUV) बनाने के मामले में अमेरिका की जीप कंपनी का नाम काफी फेमस है। देखा जाए तो भारत में इसकी ग्रैंड चेरोकी एसआरटी सबसे पावरफुल एसयूवी माना जाता है।

लेकिन दुनिया की सबसे पावरफुल एसयूवी की जीप ग्रैंड चेराकी के ट्रेलहॉक वर्जन है। इसका प्रोडक्शन जून महीने में शुरू होगा, भारत में इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए के आसपास रहेगी। आइए इसकी खूबियां,

1.ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक में 6.2 लीटर का वी8 फायर-ब्रीदिंग मॉन्स्टर इंजन दिया गया है, 
2.जो 707 पीएस की पावर और 875 एनएम का टॉर्क देता है। 
3.इस में 232 पीएस की ज्यादा पावर और 251 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। 
4.100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार यह महज 3.5 सेकंड में पा लेती है कंपनी के अनुसार ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक की टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है,

5.100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर यह 34.75 मीटर के दायरे में रूक जाती है, 
6.इस में टॉर्कफ्लिक 8-स्पीड ऑटो बॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। 
7.इस में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है, जो ऑटो मोड में 40 फीसदी पावर अगले पहियों पर और 60 फीसदी पावर पिछले पहियों पर देता है। 8.डिफॉल्ट मोड के अलावा भी इस में चार मोड दिए गए हैं, ये स्लेक्ट-ट्रेक टेक्नोलॉजी के जरिये एसयूवी के इंजन, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन और स्टीयरिंग की सेटिंग को अपनी इच्छा अऩुसार बदल सकते हैं।

 

अब पुरानी कारों की बिक्री पर मिलेगा उचित दाम

जल्द ही पेश होगी टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार

दुबई में चलेगी दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग फ्लाइंग टैक्सी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -