style="text-align: justify;">
नई दिल्ली :तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर चले रहे मुकदमे में शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत अवधि बढ़ा दी है. गौरतलब है कि जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में मुकदमा चल रहा है और इस बबाद ही उन्हें दोषी भी करार दिया गया है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को दोषी ठहराए जाने के साथ ही उन्हें जेल की सजा भी सुनाई गई.
आपको बता दे कि जयललिता और अन्य की जमानत अवधि को 12 मई तक के लिए बढ़ाया गया है और यह कार्रवाई प्रधान न्यायाधीश एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ में की गई है, जहाँ जयललिता को यह फैसला सुनाया गया है.