जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 13 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ाए दो आतंकी
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 13 दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ाए दो आतंकी
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। 13 दिन से विशेष टीम इन आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही थी। आखिर आज सोमवार को सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लग ही गई। आतंकी गांदरबल के नारानाग इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी जम्मू कश्मीर के राजौरी के निवासी हैं।

दोनों आतंकियों के संबंध आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से बताए जा रहे हैं। इनके पास से एके 47 की मैगजीन और कुछ हैंड ग्रेनेड बरामद किए जाने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है। नारानाग इलाके में आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर तेरह दिन पहले 28 सितंबर को यहां सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था जो निरंतर जारी था। सोमवार को दो आतंकियों की गिरफ्तारी में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। 

एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी और आतंकियों के इस इलाके में होने की सूचना है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए सेना और सुरक्षाबलों की टीम एक साथ मिलकार तलाशी अभियान चला रही है। इस इलाके में हाल ही में एक मुठभेड़ भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई थी, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था।

वित्त मंत्री की आज सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

प्रतिष्ठित पत्रिका फॉर्च्यून 40 अंडर 40 सूची में ये दो भारतीय भी शामिल

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -