जयपुर-चेन्नई हुई बेपटरी, इंजन के साथ 2 डिब्बे पटरी से उतरे
जयपुर-चेन्नई हुई बेपटरी, इंजन के साथ 2 डिब्बे पटरी से उतरे
Share:

जयपुर : इस वर्ष देश में बड़े पैमाने पर रेल दुर्घटनाऐं हो रही है। इस दौरान कुछ में यात्रियों की मौत हो गई तो कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हाल ही में उस वक्त यात्रियों और इनसे जुड़े अन्य लोगों की जान सांसत में आ गई जब जयपुर स्टेशन के समीप जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रेल के दो डिब्बों के साथ इंजन पटरी से उतर गए। यही नहीं दुर्घटना होने पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। दूसरी ओर दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 6 बजे ट्रेन जयपुर स्टेशन पर बने प्लेटफाॅर्म की ओर जा रही थी कि इस दौरान रेल पटरियों से उतर गई। प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने के दौरान ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि रेल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेलवे को इस रूट पर यातायात काफी देर तक रोकना पड़ा वहीं दूसरी ओर कुछ और ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाना पड़ा। रेस्क्यु आॅपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशन का इमरजेंसी अलार्म लगातार बजता रहा। जब अधिकारियों ने समस्या को दुरूस्त करने की औपचारिक स्वीकृति दी तब इसे बंद किया गया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -