प्रियंका जग्गा- 'वापस घर में नहीं जाना चाहती हूँ'

पिछले हफ्ते शो से बहार ओ चुकी ड्रामा क्वीन प्रियंका जग्गा को लेकर दर्शको के बीच में काफी दिलचस्पी देखि जा रही है. कई लोग इस बात के कयास लगा रहे थे की प्रियंका वाइल्ड कार्ड के जरिये एक बार फिर घरवालो के बीच पहुच सकती है. प्रियंका जग्गा ने खुद ही इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है.

उन्होंने कहा, 'दोस्तों मैं बिग बॉस 10 में वापस नहीं जाना चाहती.' बेघर होने के बाद प्रियंका ने अपने फेसबुक अकाउंट अर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोस्तों मैं बिग बॉस 10 में वापस नहीं जाना चाहती.. मेरा सपोर्ट करें.. मैं आप सबसे प्यार करती हूं... इस कहानी का द एंड हो गया है. कहानी में कोई ट्विस्ट नहीं है. एन्जॉय.. जो करना है करो यारों...'

पिछले हफ्ते प्रियंका ने घर में एक टास्क के दौरान अपने कपड़ो में ही टॉयलेट कर दी थी. जिसके बाद उनका खूब मज़ाक उड़ाया गया था. इसके बारे में प्रियंका ने लिखा, 'हां, मैंने टास्क में टॉयलेट किया जो इतना मुश्किल नहीं था... मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल टास्क बच्चा पैदा करना था वो भी नॉर्मल डिलिवरी.. मुझे खुद पर गर्व है.. मैं जिंदगी के हर टास्क में भी अकेली थी, क्या फर्क पड़ता है... अकेले ज्यादा मजा आता है.'

बिग बाॅस के घर से इनकी हो सकती है छूट्टी

बिगबॉस में नॉमिनेशन के बाद मज़ेदार हुई घरवालों की तकरार

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -