भारत का पहला कैशलेस रेलवे स्टेशन बना जबलपुर
भारत का पहला कैशलेस रेलवे स्टेशन बना जबलपुर
Share:

जबलपुर  : जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैशलेस ट्रांजेक्शन की परिकल्पना को साकार करने का काम शुरू हो गया है। यहां रेलवे स्टेशन पर न केवल कैशलेस टिकट लेने की व्यवस्था की शुरूआत हुई है वहीं अन्य प्रमुख स्थानों पर भी कैशलेस ट्रांजेक्शन करने का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार कर शाम पीओएस मशीन से कार्ड स्वैप कर टिकट लेने की व्यवस्था की शुरूआत हुई। इसके बाद जबलपुर देश के पहले कैशलेस ट्रांजेक्शन वाला स्टेशन बन गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर अभी 6 मशीनों को लगाकर इंस्टाॅल किया गया है।

जानकारी के अनुसार फिलहाल आरक्षित टिकट बुक कराने के लिये कैशलेस ट्रांजेक्शन की व्यवस्था शुरू की गई है लेकिन आगामी दिनों के भीतर जनरल टिकट लेने की भी व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को न तो किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क देना होगा और न ही उन्हें परेशानी आने दी जायेगी क्योंकि रेलवे के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को कार्ड स्वैप करने में मदद की जाएगी।

नोट के लेमिनेशन का उपचार, कैशलेस ट्रांजिक्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -