अम्मा सरकार: फ्री मोबाइल, फ्री बिजली, फ्री वाइ-फाइ और फ्री नाश्ता

चेन्नई : तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता हमेशा अपने राज्य में रोचक योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इस बार उन्होने ऐलान किया है कि राज्य के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मोबाइल सेट दिए जाएंगे। बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसमें मात्र 10 दिन शेष है।

जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किए गए है। अम्मा के घोषणा पत्र में मोबाइल के अलावा महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर स्कूटर, राज्य की जनता को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 10 लाख ग्रीन और ग्रुप हाउस बनाए जाएंगे।
इसके अलावा अम्मा के गोषणा पत्र में निम्न चीजें भी हैः-

1. चर्च और मस्जिदों की मरम्मत
2.एआरएएसयू केबल टीवी का मुफ्त प्रसारण
3.पार्क, बस स्टैंड और कांप्लेक्स पर मुफ्त वाइ-फाइ
4.फ्री मील्स के तहत सभी बच्चों को फ्री में ब्रेकफास्ट दिया जाएगा।
5.छोटे संस्थानों को 100 करोड़ रुपए का अम्मा फंड
6.मैटरनिटी लीव 6 माह से बढ़ाकर 9 माह कर दी जाएगी।
7.पोगल के दौरान सभी राशन कार्ड धारकों को 500-500 के फ्री गिफ्ट कूपन
8.78 लाख घरेलू ग्राहकों को 100 मेगावाट मुफ्त बिजली
9.इसके साथ मुफ्त लैपटॉप स्कीम भी जारी रहेगी।
10. महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -