इस सुरंग की खुदाई में जो निकला उसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था
इस सुरंग की खुदाई में जो निकला उसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था
Share:

न्यूजर्सी में मौजूद एक सुरंग किसी रहस्य से कम नहीं है. 2675 फीट गहरी और करीब 56 किलोमीटर लम्बी ये सुरंग इनदिनों काफी चर्चा में है. Sterling Hill नाम से मशहूर ये माइन अपने अंदर कई राज समेटे हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ये सुरंग काफी सुर्खिया बटोर रही है. इस सुरंग के बारे में बताया जाता है कि एक बार यहां चल रही खुदाई चल रही थी उसमे जो चीजे सामने आयी थी उसने सबको हैरान कर दिया था. इस खुदाई में जो चीजे सामने निकल कर आयी थी, आज उन चीजों को देखने दुनियाभर के लोग यहां पहुँचते है. इस जगह के बारे में कहा जाता है कि, एक वक्त इस सुरंग के अंदर एक धमाका किया गया, इस धमाके के बाद तेज रिंग-बिरंगी रोशनी माइनर्स के सामने आई.

इसके बाद खुदाई को जारी रखा गया. उसके बाद कई इंद्रधनुष की तरह चमकता हुआ विशाल पहाड़ सामने दिखाई दिया. इस चमकदार पहाड़ को देख पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में सारा मामला साफ हो गया. इस पहाड़ को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चट्टान में दुनिया के कई कीमती पत्थर दबे हुए. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसके ऐसे रंग का कारण है अल्ट्रावाइलेट किरणें जो willemite नामक कैमिकल से टकराकर निकलती हैं. विलमाइट मुख्य रूप से Zinc का स्त्रोत माना जाता है. बताते चले कि, कई साल पुरानी इस माइन को अब म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है.

ये है दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता, इसकी खुराक में लगते है लाखों रूपए

यहां साड़ी के नीचे ब्लाउज नहीं पहनती महिलाएं

इनके डोले-शोले देख आपकी आँखें बाहर निकल आएंगी

स्काइडाइविंग कर रही इस महिला की उम्र जान आप हैरान रह जाएंगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -