ISSF WC में शामिल ये भारतीय निशानेबाज
ISSF WC में शामिल ये भारतीय निशानेबाज
Share:

नई दिल्ली : 22 फरवरी से दिल्ली में होने जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप में कई युवा भारतीय निशानेबाजों का चयन किया गया है. इस कप में इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जीतू राई, लंदन ओलिंपिक 2012 में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग और महिला निशानेबाज हिना सिद्धू पर भारतीय टीम की जिम्मेदारियां होंगी.

बताया जा रहा है कि आईएसएसएफ विश्व कप में रियो ओलिंपिक में भाग लेने वाले 12 में 9 निशानेबाजों ने इसमें हिस्सा लिया है तो वही निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता आयोनिका पॉल को टीम से बाहर रखा गया है.

यहां पुरुष टीम में एयर राइफल - रवि कुमार, सत्येंद्र सिंह - राइफल थ्रीपी, संजीव राजपूत, चैन सिंह, सत्येंद्र सिंह. राइफल प्रोन- सुशील घलाय, गगन नारंग, चैन सिंह. एयर पिस्टल - जीतू राई, अमनप्रीत सिंह, ओमकार सिंह. रैपिड फायर पिस्टल- नीरज कुमार, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह. फ्री पिस्टल - जीतू राई, अमनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह. ट्रैप- किनान चेनई, जोरावर सिंह संधू, बीरेनदीप सोढ़ी. डबल ट्रैप- शपथ भारद्वाज, संग्र्राम दहिया, अंकुर मित्तल. स्कीट- अंगद वीर सिंह बाजवा, अमरिंदर चीमा, मैराज अहमद खान.

और वही महिला टीम से, एयर राइफल- विनीता भारद्वाज, पूजा घटकर, मेघना सज्जन. राइफल थ्रीपी- एलिथाबेथ सुसान कोशी, अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत. एयर पिस्टल- हिना सिद्धू, हरवीन स्रओ, प्रियंका सुस्वीरकार. स्पोर्ट्स पिस्टल- श्रेया गवांडे, मुस्कान, सुरभि पाठक. ट्रैप - मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी, सीमा तोमर. स्कीट - आरती सिंह, रश्मि राठौर, सानिया शेख.

अवैध उत्खनन परिवहन पर कठोरतम कार्रवाई होगी

विनोद राय ने खुद को कहां नाइटवाचमैन

HI ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए रखी ये शर्त

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -