इस्त्राइल के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, कहा- भारत हमारा करीबी मित्र
इस्त्राइल के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, कहा- भारत हमारा करीबी मित्र
Share:

नई दिल्ली इस्त्रायल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन अपनी 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। भारत आने पर रिवलिन का जोरदार स्वागत किया गया। विमानतल पर भारतीय पक्ष ने उनकी अगवानी की। पिछले करीब 20 साल में किसी इस्राइली राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। इसके पहले इस्त्रायल में उन्होंने भारत को लेकर कहा था कि भारत इस्त्राइल का एक अच्छा मित्र है। दोनों ही देश आधुनिक दौर में कई मसलों पर आगे बढ़ सकते हैं।

गौरतलब है कि रिवलिन चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले एग्राटेक सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि भारत के इन नेताओं के साथ रिवलिन की महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है।

दोनों ही देश आतंकवाद, ऊर्जा जरूरत और व्यापारिक मामलों में एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर सकते है। इस्त्राइल के राष्ट्रपति रिवलिन भारत पहुंचे हैं यहां पर वे नेताओं से मिलने के ही साथ महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे यहां वे पुष्प चढ़ाऐंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -