style="text-align: justify;">नई दिल्ली : अमेरिका में हुए एक हवाई हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अल बगदादी गंभीर तौर पर घायल हुआ है। खबरों के मुताबिक वह इस जानलेवा चोट से उबर रहा है। जानकारी के मुताबिक सरगना अल बगदादी मार्च में हुए हवाई हमले में घायल हुआ था। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के नेतृत्व में सीरियाई सीमा के पास अल-बाज जिले में यह हमला हुआ था।
इसमें कहा गया है कि हमले में बगदादी को जानलेवा चोटें आई थीं, जिससे वह धीरे-धीरे उबर रहा है। फिलवाल वह IS की दैनिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहा है। इराक के जिहादी नेता अल बगदादी की उम्र 40 साल से ज्यादा है और उसके सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। नवंबर 2014 में इराकी अधिकारियों ने भी बगदादी के एक हवाई हमले में घायल होने की खबर दी थी।
हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। IS ने गुरुवार को जारी एक ऑडियो मेसेज में कहा है कि अपने नेताओं पर हो रहे हवाई हमलों के बावजूद वह अपना विस्तार जारी रखेगा। अमेरिका के नेतृत्व में कई देश इराक और सीरिया में कई महीनों से आईएस पर हवाई हमले कर रहे हैं।