यमन : IS ने ली मस्जिद में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी

सना : कल गुरुवार को यमन की राजधानी सना में हुए एक जबरदस्त बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की यमन स्थित शाखा ने ली है. इस हमले में 29 निर्दोष लोगो की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए थे. जिस समय ये विस्फोट हुआ तब यमन की राजधानी सना में स्थित एक शिया मस्जिद में नमाज चल रही थी, जिसके चलते वहां पर बहुत से लोग मौजूद थे. बता दें कि सना पर पिछले सितंबर से शिया विद्रोहियों का कब्जा है.

घटना के समय वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस एकेडमी के पास बलीली मस्जिद में ईद अल-अधा (बकरीद) की नमाज के दौरान वहां पर मौजूद दो संदिग्ध किस्म के हमलावरों ने अपने आप को जबरदस्त बम विस्फोट से उड़ा लिया. जिस क्षेत्र में यह दर्दनाक हमला हुआ है. वह इलाका वहां के खूंखार विद्रोहियों के कब्जे में आता है. यह सना में मस्जिद को निशाना बनाने का यह छठा मामला है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -