अहमदाबाद : सरदार पटेल स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब मेजबान राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेंगे। किंग्स इलेवन के सामने इस मैच में लगातार पांच जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद रॉयल्स का विजयी रथ रोकने की चुनौती होगी। दूसरी ओर पिछले संस्करण की उप-विजेता टीम किंग्स इलेवन को अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत नसीब हो सकी है।
अपने स्थायी कप्तान शेन वाटसन की वापसी के साथ रॉयल्स अब बेहद मजबूत नजर आने लगे हैं। शुरुआती चार मैच से बाहर रहने के बाद वाटसन ने पिछले मैच से वापसी की और टीम के लिए 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वाटसन के अलावा स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर से सजी रॉयल्स टीम न सिर्फ बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आ रही है, बल्कि प्रवीण तांबे और टिम साउदी के रहते उनकी गेंदबाजों ने भी अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेले के कप्तानी वाली किंग्स इलेवन टीम गेंदबाजी में तो बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है, पर बल्लेबाजों से उसे भरपूर समर्थन नहीं मिल सका है। किंग्स इलेवन में टी-20 के अनुरूप विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता रखने वाले कई बल्लेबाज हैं, लेकिन अब तक वे अपनी लय नहीं पा सके हैं।
टीमें : -
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.