IPL 2018: रायडू की शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
IPL 2018: रायडू की शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
Share:

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2018 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर दो अंक अपने नाम कर लिए. चेन्नई की टीम 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई . हालांकि हैदराबाद अभी भी 18 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. आज के मुकाबले में चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायडू ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की लाजवाब पार्टनरशिप की.

इसके अलावा रायडू (100) ने अपना पहला शतक भी ठोका. वाटसन (57), रैना(2) और धोनी (20) रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इससे पहले इससे पहले चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (79) और कप्तान केन विलियमसन (51) की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई के सामने जीत के लिए 180 का टारगेट रखा है.

इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा ने बिना आउट हुए 11 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया. इससे हैदराबाद कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 179 तक पहुंचने में कामयाब रहा. शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए. 

 

IPL 2018 : कांग्रेस नेता सिंधिया ने प्रीति से कहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते, तो मिला यह शानदार जवाब

IPL 2018 LIVE : वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करेंगे मुंबई के इंडियंस

धोनी के खिलाफ भी ये कारनामा करने में कामयाब रहे धवन और विलियमसन

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -