IPL 2018: इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस
IPL 2018: इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस
Share:

नई दिल्ली: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 27 जनवरी को होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा तथा पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल को रिटेन कर सकता है. ये बात करीब-करीब तय है कि मुंबई इंडियंस की टीम इन तीनों खिलाड़ियों को ही 2018 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के लिए बरकरार रखेगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली सूची सौंपने की आखिरी तारीख 4 जनवरी है। टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और कुछ को राइट टू मैच के जरिए हासिल करेंगीं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम का उनको बरकरार रखना स्वभाविक है। बता दे कि 2013 आईपीएल फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2015 में 2 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद इन दोनों टीमों की जगह गुजरात लायंस और सन राइजिंग पुणे सुपरजायंट दो अन्य टीमों को शामिल किया गया। 2016 और 2017 के संस्करण में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। आईपीएल में दो पुरानी टीमों के वापस आने से दर्शकों में भी उत्साह और जोश अधिक देखने को मिलेगा।

सब्बीर रहमान का केंद्रीय अनुबंध खत्म

चेतेश्वर ने दी नए साल के साथ बड़ी खुशखबरी

पाकिस्तान को जरुरत है राहुल द्रविड़ जैसे खिलाडी की- रमीज राजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -