Apple कम्पनी 21 मार्च को एक इवेंट करने जा रही है इस इवेंट में कम्पनी बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. सभी की निगाहे सिर्फ Apple कम्पनी के Iphone SE पर टिकी हुई है. कम्पनी ने अभी तक अपने Iphone SE के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नही की है. इस Iphone की तस्वीर देखने पर यह पुराने Iphone 5S जैसा ही दिखाई देता है. Iphone SE में 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Buy Apple iPhone 6 Plus From Flipkart
इसका डिजाइन भी Iphone 5S की तरह ही है. इसमें Iphone को स्क्रैच से बचाने के लिए मैट फिनिशिंग का इस्तेमाल किया गया है. अभी कुछ समय इसका एक फोटो भी लीक किया गया था जिस पर Iphone SE लिखा हुआ था. इसे कम्पनी दो वैरिएंट में लॉन्च करेगी.
Buy Apple iPhone 5s (Space Grey, 16GB) From Amazon
इसके दूसरे वैरिएंट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. Iphone SE में ऑलवेज ऑन 'Hey Siri' के लिए को प्रोसेसर M9 मिलेगा. इसमें 12MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें यूजर्स को 3D टच नही मिलेगा.