नई दिल्ली : मोबाइल फ़ोन में ब्लास्ट होना सुनने में डरावना है लेकिन अब यह आम होता जा रहा है. कल हमने आपको बताया था की सैमसंग के नोट 7 के बाद एक और फ़ोन ब्लास्ट हुआ है, वही अब एक और खबर सोशल मीडिया से आयी है की आईफोन 7 ब्लास्ट हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला द्वारा फेसबुक के जरिए यह ब्यौरा दिया गया है कि आईफोन 7 फटने के कारण इसका हाथ जल गया है. आईफोन के कारण जलने का यह पहला मामला नहीं है. इस साल की शुरुआत में पिछले पॉकेट में आईफोन 6, फटने के कारण न्यू साउथ वेल्स का एक शख्स बुरी तरह से जल गया था.
फेसबुक पर महिला द्वारा लिखा गया है की ' मैंने हाल ही में एप्पल आईफोन 7 खरीदा था। फोन को चार्ज करने के दौरान मैं गलती से उस पर हाथ रखकर सो गई। कुछ देर बाद दर्द, चुभन और सांस फूलने के कारण मेरी नींद खुली' आपको बता दे की यह घटना पिछले महीने की है . महिला ने इस बात की जानकारी कंपनी को दे दी थी और कंपनी ने मोबाइल वापस मांगकर जाँच करने की बात कही थी लेकिन कंपनी द्वारा कोई पुख्ता रिस्पांस ना मिलाने की वजह से महिला ने इस घटना को सार्वजनिक करने का फैसला किया है.