एक केस की सहायता से मुमकिन होगा iphone में android चलाना
एक केस की सहायता से मुमकिन होगा iphone में android चलाना
Share:

हाल ही में हुए एक अविष्कार की सहायता से अब एप्पल आईफोन में एंड्रॉयड चलाना मुमकिन होगा. निक ली नाम के एक डेवलपर ने एक ऐसा 3D प्रिंटेट स्मार्टफोन केस बनाया है जिसकी सहायता से यह अब संभव होगा.

ली ने इससे पहले भी एप्पल वॉच में Windows 95 ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाकर दिखाया था. अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने एंड्रॉयड के फुल वर्जन को iPhone में चलाया है.

इसे मुमकिन करने के लिए उन्होंने एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट को क्लोन करके उससे मार्शमैलो का एक कस्टम वर्जन तैयार किया है.फिर इसके लिए एक खास चिपसेट बनाकर iPhone के साइज के एक 3D प्रिंटेड कवर में इसे फिट किया.

इसमें ली ने बैट्री, बूस्ट कनवर्टर और रेजिस्टर, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट लगाए है. इस केस की मदद से आईफोन में एंड्रॉयड चलाने के लिए इसे आईफोन के कवर की तरह लगा कर इसमें दिए गए कनेक्टर को iPhone में लगाना होता है. इस डेवलपर ने आईफोन में अपने बनाए गए कवर के जरिए एंड्रॉयड यूज करने की जानकारी का एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पब्लिश किया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -