क्या आप जानते है महिलाओं से जुडी ये अहम और रोचक बातें?

हर महिला अपने आप में ही खास और दूसरो से अलग होती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको महिलाओ से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स बताने जा रहे है.

- आपको शायद जानकर हैरानी होगी की 100 की उम्र से ज्यादा जीने वाले 5 लोगो में से 4 महिलाए होती है.

- दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका में पुरुषो से ज्यादा महिलाए है.

- सऊदी अरब में एक बहुत ही अजीब सा कानून है. यहाँ अगर कोई पति अपनी पत्नी को कॉफ़ी नहीं देता है तो उसकी पत्नी इस बात के आधार पर अपने पति से तलाक ले सकती है.

- महिलाए पुरुषो के मुकाबले ज्यादा बार अपनी पलके झपकाती है.

- न्यूज़ीलैंड में सबसे पहले साल 1893 में महिलाओ को वोट डालने का अधिकार दिया था. इसके बाद इंग्लैंड में 1932 के दौरान महिलाओ को यह अधिकार दिया गया था.

- महिलाओ को नवजात शिशु की गंध काफी उत्तेजित करती है. यह ड्रग्स के शिकार किसी व्यक्ति की तड़प के बराबर होती है.

- महिलाए पुरुषो की तुलना में काफी कम झूठ बोलती है. पुरुष जहाँ एक दिन में औसतन 6 बार झूठ बोलते है. वही महिलाए दिन में केवल दो बार ही झूठ बोलती है.

- यह बात तो सभी को पता है की महिलाए ज्यादा देर तक किसी भी बात को छुपा कर नहीं रख सकती है. वेज्ञानिको द्वारा भी इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. उनके अनुसार, महिलाए केवल 47 घंटे 15 मिनट तक ही किसी बात को गुप्त रख सकती है.

- महिलाए एक साल में 30 से 64 बार रोती है वही पुरुष एक साल में 6 से 17 बार रोते है.

- लड़कियों को गन्दी बातें करने में लड़को जितनी ही दिलचस्पी होती है.

इस मासूम से चेहरे के पीछे छुपा हुआ है एक खूंखार हत्यारा

Video - बस 2 मिनट में आप घूम लेंगे पूरा भारत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -