इंफोसिस का मुनाफा 2 प्रतिशत घटा , आय 7 प्रतिशत बढ़ी
इंफोसिस का मुनाफा 2 प्रतिशत घटा , आय 7 प्रतिशत बढ़ी
Share:

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है. ये नतीजे कंपनी अनुमान से बेहतर रहे है.हालांकि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,097 करोड़ रुपए से घटकर 3030 करोड रुपए रह गया है.लेकिन कंपनी का बाजार की उम्‍मीदों से अधि‍क है. कंपनी की आय 7 प्रतिशत बढ़कर 14,354 करोड़ रुपए हो गई है. इसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है. कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत बढकर 1068 रुपए पर पहुच गए हैं.

इन नतीजों पर ट्रेड स्विफट के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से कही बेहतर रहे है. साथ ही रेवेन्यू गाइडेंस में 1 प्रतिशत का सुधार बेहतर संकेत है. छोटी से लंबी अवधि के लिए कंपनी के शेयर पर 1150 से 1200 रुपए के लक्ष्य देखने को मिल सकते है.

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2016 के लिए आय में 10-12 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान दिया है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2016 में डॉलर आय में 7.2-9.2 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है. इंफोसिस ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एट्रिशन रेट 14.2 प्रतिशत रहा. यूटिलाइजेशन 1.6 प्रतिशत बढ़कर 80.2 प्रतिशत रहा. पहली तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 5.4 प्रतिशत रहा वहीँ पहली तिमाही में 20 करोड़ डॉलर के 2 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -