Infocus कम्पनी ने भारत में अभी कुछ समय पहले ही Bingo 21 और Bingo 20 स्मार्टफोन लॉन्च किये थे. Infocus कम्पनी ने अपनी इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन Bingo 50 लॉन्च कर दिया है. Bingo 50 स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये है. 21 मार्च से इस स्मार्टफोन को ई कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है.
Buy InFocus M260 From Flipkart
Bingo 50 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर, 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 3GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट मैमोरी को बढ़ा भी सकते है.
Buy Infocus M260 8Gb 1Gb - White/Black From Amazon
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2500mah की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले 100 पहले खरीददारों को 1,000 रुपये की रॉक सेल्फी स्टिक फ्री दी जाएगी.