इंदौर को आज मिलेगी यह नयी सौगात, सांसद दिखाएंगे हरी झंडी
इंदौर को आज मिलेगी यह नयी सौगात, सांसद दिखाएंगे हरी झंडी
Share:

इंदौर/ब्यूरो। नई दिल्ली के बीच नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ बुधवार 24 अगस्त को होने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 24 अगस्त को शाम चार बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पर आयोजित होगा।

जनसंपर्क अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि इंदौर – नई दिल्ली के बीच यह नई ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वापसी में दिल्ली से यह ट्रेन प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलकर अगले दिन इंदौर आएगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य‍ श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 20957 इंदौर – नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम 4.45 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा होते हुए अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली – इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस होकर प्रति गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से शाम 19.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर आएगी। गाड़ी में रिजर्वेशन प्रारंभ हो गया है।

भारी बारिश के बीच रद्द हुई कई ट्रेनें, देंखे सूची

हाईकोर्ट ने सरकार को इस मामले पर जारी किया नोटिस

रियल लाइफ में भी खूबसूरती को मात देती है भाविका चौधरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -