इंदौर : जर्जर इमारतों पर चल सकता है निगम का बुलडोजर
Share:

इंदौर: कल रात यानी शनिवार को  9:30 बजे के लगभग शहर में एक भीषण हादसे में 10 लोगों की जान गवाने के बाद अब जर्जर हो चुकी इमारतों की ओर नगर निगम के बुलडोजर ने रुख किया है. सरवटे बस स्टैंड इलाके में एक चार मंजिला इमारत कार की एक मामूली टक्कर से ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बिल्डिंग के नीचे 20 लोगों के दबे होने की संभावना है ओर अब तक दस मौतों का खुलासा हो चूका है.

रेस्क्यू का काम आज भी जारी है. इसी क्रम में अब आस पास की इमारतों का जायजा लिया जा रहा है और ईमारत की चपेट में आई इमारतो के साथ अन्य जर्जर इमारतों पर भी अब नगर निगम की कार्यवाही हो सकती है. कल रात को  जानकारी के मुताबिक सरवटे बस स्टैंड चौराहे पर स्थित होटल एमएस की बिल्डिंग गिरी है. बिल्डिंग काफी जर्जर थी. इस होटल में रेस्टॉरेंट भी था और ऊपरी मंजिलों पर लॉज भी थी. करीब 9:30 बजे होटल की ये बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. जिस समय हादसा हुआ उस दौरान लॉज में भी कई लोग थे और रेस्टॉरेंट में भी लोग खाना खा रहे थे.

 

बताया जा रहा है कि जब होटल की बिल्डिंग गिरी उस समय होटल के नीचे ऑटो रिक्शा और कुछ अन्य वाहन भी खड़े थे. बिल्डिंग गिरने से ये तमाम वाहन और उनमें बैठे लोग दब गए. जैसे ही हादसा हुआ धूल का बड़ा गुबार उठा. बिल्डिंग गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दबे लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि करीब 25 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. निगम का अमला जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने का काम कर रहा है.

1 अप्रैल सुबह की बड़ी खबरें

इंदौर की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, कई सौ फ़ीट दूर से दिख रही है लपटें

इंदौर: चार मंजिला होटल ढहा, कई लोग मलबे में दबे

सिर्फ इंदौर में है मूंछों वाले श्रीराम का मंदिर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -