स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो भी दे रहा बेहद सस्ती यात्रा का मौका
स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो भी दे रहा बेहद सस्ती यात्रा का मौका
Share:

नई दिल्ली : कुछ समय पहले ही विमानन कम्पनी स्पाइसजेट के द्वारा महज 511 रुपये में घरेलु हवाई यात्रा की शुरुआत की गई है. और इसके साथ ही अब हवाई कम्पनियो में सस्ते टिकिट्स को लेकर जंग शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत ही यह भी देखने को मिल रहा है कि इस सस्ते किराए की रेस में भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी इंडिगो भी शामिल हो गई. बताया जा रहा है कि इंडिगो ने एडवांस बुकिंग पर किराए को कम किया है. जी हाँ, इंडिगो के गुड़गांव कार्यालय से कुछ खास घरेलू रूट्स पर 806 रुपये में टिकट ऑफर की जा रही है.

बता दे कि स्पाइसजेट के द्वारा 511 रुपये में यात्रा के बारे में जानकारी आने के कुछ समय बाद ही यह सुविधा पेश की गई है. जिसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आप इस सुविधा का लाभ 19 मई तक ले सकते है. जबकि साथ ही यह भी बताते चले कि 4 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक के बीच की हवाई यात्राओं पर यह सर्विस लागू होना है.

इसके अंतर्गत इंडिगो श्रीनगर से चंडीगढ़, श्रीनगर से जम्मू रूटों पर 806 रुपये की टिकट पेश कर रही है. कंपनी के विमानों में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूटों के किराये जहाँ 2,668 रुपये से शुरू हो रहे हैं, तो वहीँ दिल्ली-बेंगलुरू का टिकट 3,408 रुपये से शुरू बताया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली-मुंबई रूट पर अगले सप्ताह की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 4,705 रुपये की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -