पाक ने ETPB को सौंपा करतारपुर साहिब का जिम्मा, भारत ने ये तर्क देकर जताया ऐतराज़
पाक ने ETPB को सौंपा करतारपुर साहिब का जिम्मा, भारत ने ये तर्क देकर जताया ऐतराज़
Share:

नई दिल्ली: भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधन को एक अलग ट्रस्ट के हवाले किए जाने के पाकिस्तान के फैसले को 'अत्यधिक निंदनीय' बताते हुए कहा है कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सिख समुदाय द्वारा भारत को दिए गए प्रतिवेदन में पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से गुरुद्वारा प्रबंधन एवं देखरेख का कार्य एक गैर-सिख निकाय, 'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' को सौंपने को लेकर चिंता जाहिर की है।

दोनों देशों ने गत वर्ष नवम्बर में पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा साहिब तक कॉरिडोर खोल लोगों को जोड़ने का एक ऐतिहासिक पहल की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि, 'हमने पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन एवं देखरेख के काम को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से लेकर एक अन्य ट्रस्ट ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ को सौंपे जाने की खबरें देखी हैं, जो कि सिख निकाय नहीं है।'

मंत्रालय ने कहा कि, 'पाकिस्तान का यह एकतरफा फैसला 'अत्यधिक निंदनीय' है और करतारपुर साहिब कॉरिडोर और सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है।' आपको बता दें कि चार किलोमीटर लंबा करतारपुर कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान में मौजूद गुरूद्वारे करतारपुर साहिब को आपस में जोड़ता है।

लोन मोरेटोरियम: बैंकों ने लौटाना शुरू की चक्रवृद्धि ब्याज की राशी

वीडियोकॉन केस में ईडी का बड़ा कदम, चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ दर्ज हुई चार्जशीट

अंडे की कीमतों में आई भारी गिरावट, 20 प्रतिशत तक लुढ़के भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -