style="text-align: justify;">नई दिल्ली : विनाशकारी भूकंकप में उजड़े पड़ोसी देश नेपाल की मदद के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन मैत्री' शुरू किया है। शनिवार अपराह्न् आए भीषण जलजले के बाद पूरे नेपाल में तबाही का मंजर है।
भारतीय वायुसेना के अलावा देश के राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ)की विशेष टीमों भी पहले ही जरूरी आपूर्ति के अलावा बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचा चुकी हैं।
वायुसेना शनिवार देर रात से अब तक राजधानी काठमांडू से अपने 500 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित लेकर लौटी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने कहा, "भारत दूसरे दिन (रविवार)बड़ी मात्रा में बचाव, राहत साम्रगी, जरूरी सामान और विशेषज्ञ पहुंचा रहा है।"
प्रवक्ता ने कहा, "आज (रविवार)10 विमान काठमांडू के लिए भेजने की योजना की है। ये उड़ानें सेना को अस्पताल लाना-ले जाना कराएंगी, इंजीनियरिग कार्यबल, पानी, खाना, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल टीमें, चिकित्सा कर्मी, उपकरण, कंबल और टेंट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाएंगी।"