भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका 286 पर ऑलआउट
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका 286 पर ऑलआउट
Share:

केपटाउन: साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 286 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 3 विकेट 28 रन तक गिर गए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और धुरंधर एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से 286 रन बनाए थे. डु प्लेसिस ने 62 और डिविलियर्स ने 65 रन की शानदार पारियां खेलीं. बता दे कि भारत ने पिछली नौ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है. भारत ने 2015 से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. अब उसके पास साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड 10 टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है.

ऐसे में विराट कोहली से उम्मीद होगी कि वो साउथ अफ्रीका में जीत के सूखे को खत्म करें. भारत दक्षिण अफ्रीका में 1992 से एक भी सीरीज नहीं जीता है. उसने इस दौरान चार सीरीज गंवाई हैं और एक सीरीज ड्रॉ खेली है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2010-11 में सीरीज ड्रॉ की थी. यहां भारतीय टीम ने कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने महज दो टेस्ट जीते हैं. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में साल 2006 के दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में यहां पहला टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2010 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में डरबन में टेस्ट मैच जीता था.

बैसाखियों के मोहताज हो गए जयसूर्या !

जानिए द. अफ्रीका में क्यों जीत सकता है भारत

IPL 2018: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने विराट

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -