लोगों की लापरवाही के कारण नियंत्रित नहीं हो रहा कोरोना, फिर 35 हजार से अधिक मामले आए सामने
लोगों की लापरवाही के कारण नियंत्रित नहीं हो रहा कोरोना, फिर 35 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने हर तरफ अपना आतंक मचा रखा है वही इस बीच बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38,743 नए केस आए हैं तथा 478 रोगियों की मौत दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 35,743 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 4,30,732 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जो कुल संक्रमित मामलों का 1.34 फीसदी है। वहीं देश में सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 3,87,673 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामले आने के पश्चात् कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,21,56,493 हो गई है, जिसमें लगभग 3.13 करोड़ से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट फिलहाल 97.45 फीसदी है। नए आए मामलों में संक्रमण दर 1.73 फीसदी दर्ज की गई। यह निरंतर 19वां दिन है, जब सकारात्मकता दर 3 फीसदी से कम रिपोर्ट हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 22,29,798 नमूनों का टेस्ट किया गया। देश में अब तक 49.17 करोड़ से अधिक नमूनों का टेस्ट हो चूका है।

वही देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन की अब तक 53,61,89,903 डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 63.80 लाख डोज लगाई गई। भारत में अब तक 41.68 करोड़ व्यक्तियों को पहली डोज तथा 11.93 करोड़ व्यक्तियों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 20।56 करोड़ से ज्यादा डोज 18-44 वर्ष, 16 करोड़ से ज्यादा डोज 45-59 वर्ष और 12 करोड़ से ज्यादा डोज 60 वर्ष से ज्यादा एज ग्रुप में लगाई गई है।

सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अगले साल से बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक

इस राज्य में 31 अगस्त तक लगाया गया लॉकडाउन, जारी हुई गाइडलाइन

RBI का बड़ा फैसला, रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -