भारत को मिला स्थाई सदस्यता का समर्थन
भारत को मिला स्थाई सदस्यता का समर्थन
Share:

वियनतियाने: लाओस में आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उस वक्त खुशी हुई, जब लाओस के प्रधानमंत्री ने थोंगलाउन सिसोउलिथ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के लिये समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि वे भारत की स्थाई सदस्यता के लिये अपना समर्थन देते है। इसके बाद मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि गुरूवार को भारत-आसियान के साथ ही पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है और इनमें हिस्सा लेने के लिये मोदी लाओस गये हुये है। मोदी और लाओस प्रधानमंत्री के बीच हुई चर्चा का ब्यौरा भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दिया है।

उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के पहले मोदी और थेंगलाउन के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। इस दौरान दोनों ने क्षेत्रीय विकास करने की बात पर जोर दिया। स्वरूप ने बताया कि लाओस के प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हुये विकास को लेकर भी प्रसन्नता जाहिर की है।

शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने लाओस पहुंचे मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -