ललित मोदी केस में भारत फिर लेगा इंटरपोल की मदद
ललित मोदी केस में भारत फिर लेगा इंटरपोल की मदद
Share:

नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के मामले में भारत ने इंटरपोल से संपर्क साधा है। भारत ने ऐसा उनके खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग केस में इंटरपोल द्वारा दल्द नोटिस न जारी किए जाने के कारण किया है। भारत ने हाल ही में वैश्विक पुलिस इंटरपोल से संपर्क साधकर दबाव डाला था कि ईडी द्वारा पूर्व में जारी किए गए रेड वारंट पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंटरपोल से प्रवर्थन निदेशालय, सीबीआी और विदेश मंत्रालय के बीच एक ज्वाइंट मीटिंग हुई। इस दौरान ललित के खिलाफ जारी किए गए रेड कार्नर नोटिस के संबंध में इंटरपोल से कई सवाल पूछे गए।

भारत ने इंटरपोल को प्रवर्तन निदेशालय की एफआईआर, मुंबई की विशेष अदालत की कार्यवाही और इस मामले में जल्द कार्रवाई की आवश्यक जानकारी दी गई। सूत्रों का कहना है कि इंटरपोल ने भारतीय प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। बता दें ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2012 में मनी लांड्रिंग के मामले में चेन्नई पुलिस की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -