भारत सरकार ने इस देश को गिफ्ट में दी 44 SUVs
भारत सरकार ने इस देश को गिफ्ट में दी 44 SUVs
Share:

भारत ने मोजाम्बिक आंतरिक मंत्रालय को दोस्ती के टोकन के रूप में 44 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUVs) गिफ्ट में दी हैं, जो कि टाटा मोटर्स की हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन दिवसीय यात्रा पर मोजाम्बिक में इन वाहनों को भारत की ओर से सौंपा है. इस एसयूवी का इस्तेमाल मोजांबिक की राष्ट्रीय आपराधिक जांच एजेंसी द्वारा किया जाएगा. मोजांबिक में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया और कहा, "भारत सरकार की ओर से रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने आंतरिक मंत्री श्री जैम बेसिलियो मोंटेइरो को 44 SUV गिफ्ट में दी हैं." आगे जाने विस्तित जानकारी 

अगर अपने बच्चे को नही पहनाया हेलमेट तो, मां-बाप का कटेगा चालान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत मोजाम्बिक के साथ घनिष्ठ, गर्म और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करता है, जिसे मजबूत विकास साझेदारी और भारतीय प्रवासी की एक बड़ी उपस्थिति से पुख्ता किया जाता है. नई दिल्ली और मापुटो ने मंगलवार को दो मेमोरेंडा ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें व्हाइट शिपिंग की जानकारी साझा करने और एक अन्य के साथ हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता शामिल है.

इन पावरफुल बाइकों का सालो से भारतीय मार्केट पर है राज

भारत ने इसके अलावा मोजाम्बिक को दो फास्ट इंटरसेप्टर बोट्स (FIBs) भी गिफ्ट की हैं, जिससे उस देश की पुलिस फोर्स और उनकी नौसेना की सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके. यह गिफ्ट मोजाम्बिक नौसेना मुख्यालय में दिया गया है. राजनाथ सिंह की मौजूदगी में महानिदेशक, कोस्ट गार्ड ऑफ इंडिया और मोजाम्बिक नेवी के प्रमुख द्वारा सौंपने के लिए प्रमाणपत्र दिया गया था. ICGS की चार सदस्यीय टीम दो नावों के रखरखाव और संचालन के लिए प्रशिक्षण और सहायता के लिए सहायता करेगी, जिसका उपयोग तटीय निगरानी के लिए होने वाला है.

बजाज पल्सर का लेटेस्ट वर्जन होगा कमाल, ये है संभावित लॉन्च डेट

Honda अपनी 1000 cc वाली इस मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में कर सकती है प्रदर्शित

बजाज ऑटो प्रमुख 'राहुल बजाज' ने इस कारण मोदी सरकार पर साधा निशाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -