नई दिल्ली : भारत की दिग्गज सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने आज यानि कि शुक्रवार को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से पराजित करने में सफल हो गई है।
साथ ही भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त प्राप्त कर ली है। भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारत ने बाद में लगातार दो जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली।
भारत के लिए मैच का पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने 10वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर किया। 22 वें मिनट में हालांकि जारेड पांचिया के गोल की मदद से स्कोर 1-1 कर लिया। भारत ने 41वें मिनट में एक बार फिर बढ़त हासिल की। इस बार रमनदीप सिंह ने आकाशदीप सिंह के पास पर एक शानदार गोल दागा। स्टीप एडवर्ड्स ने शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
वहीं धर्मवीर सिंह ने बेहतरीन तेजी दिखाते हुए 60वें मिनट में विपक्षी टीम के डी-एरिया में प्रवेश किया और रिवर्स फ्लिक के जरिए गोल करते हुए भारत को जीत दिलाई। दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट मैच 11 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।