UN में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करेंगे फिपिक देश
UN में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करेंगे फिपिक देश
Share:

जयपुर : जयपुर में आयोजित किए जा रहे फोरम फाॅर इंडिया-पेसिफिक आईलैंड काॅर्पोरेशन में भागीदारी करने के लिए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए समर्थन दिए जाने की बात कही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भागीदारी करने पहुंचे 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए समर्थन की मांग की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे फिपिक समिट का शुभारंभ करते हुए समर्थन मांगा। साथ ही मोदी की मांग पर फिपिक देशों ने कुछ सहमति जरूर दिखाई। इस बीच इन प्रतिनिधियों को आमेर के किले और जंतर - मंतर का भ्रमण भी करवाया गया।

यही नहीं इसके बाद राष्ट्रों के ये अध्यक्ष सम्मेलन समाप्त होने के बाद अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए जबकि इनमें से कुछ प्रतिनिधि भारत में ही अन्य स्थलों पर भ्रमण के लिए रुके। भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थायी सदस्यता को लेकर उम्मीद जताई है। फिपिक देशों ने भारत द्वारा फिपिक देशों को करीब 125 हजार करोड़ रूपए से बढ़ाकर 200 हजार करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया गया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -