अगले दस साल में द्विपक्षीय कारोबार तिगुना कर लेगा भारत और रूस
अगले दस साल में द्विपक्षीय कारोबार तिगुना कर लेगा भारत और रूस
Share:

मास्को : अगले दस साल में द्विपक्षीय कारोबार तिगुना कर 30 अरब डालर करने तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर भारत और रूस ने चर्चा की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रुसी उप प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन ने कल21वें भारत-रूस अंतर-सरकारी परामर्श बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की और 2025 तक द्विपक्षीय प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ाकर 15 अरब डालर करने के उपायों पर भी बातचित की. दोनों पक्षों ने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों की पहचान भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी पिछले साल शिखर बैठक के दौरान व्यापार के लिए इन नीतियों पर सहमति जतायी थी.

दोनों देशों के बीच 2014 में द्विपक्षीय व्यापार 9.51 अरब डालर का रहा था. इसमें भारत का निर्यात 3.17 अरब डालर और आयात 6.34 अरब डालर के आस पास था. बैठक में कृषि, औषधि तथा बुनियादी ढांचा जैसे जरुरी क्षेत्रों की पहचान भी की गयी है जिनमें दोनों ही पक्ष पारस्परिक सहयोग सम्पर्क को तेज करेंगे. दोनों पक्षों के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर भी चर्चा की गयी. सूत्रों के अनुसार भारत ने रूस से 12 परमाणु संयंत्र खरीदने को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है. आपको बता दे कि मोदी और पुतिन ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी थी. रूस परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में भारत का एक प्रमुख सहयोगी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -