भारत, पाकिस्तान ने पुंछ में फ्लैग मीटिंग की
भारत, पाकिस्तान ने पुंछ में फ्लैग मीटिंग की
Share:

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में भारत व पाकिस्तान की सेना के कमांडरों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर एक फ्लैग मीटिंग की। सेना के उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय के प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने जम्मू में कहा, 22 दिसंबर को ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान शुरू हुए परस्पर विश्वास के उपायों को आगे बढ़ाने के लिए पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग में मंगलवार सुबह 11 बजे बटालियन कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई।

प्रवक्ता ने कहा, इस दौरान दोनों सेना के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन, अनजाने में नियंत्रण रेखा के पार पहुंचे नागरिकों की वापसी, हवाई सीमा का उल्लंघन व नियंत्रण रेखा पर निर्माण गतिविधियों सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कर्नल गोस्वामी ने कहा, लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान, कर्नल रैंक के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया और हाल ही में नियंत्रण रेखा पर शांति व सौहार्द्र बरकरार रखने के प्रयासों से एक-दूसरे को अवगत कराया।

उन्होंने कहा, दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा पर संयम बरतने की महत्ता व स्थापित सुलह तंत्र के माध्यम से संचार पर जोर दिया। प्रवक्ता ने कहा, फ्लैंग मीटिंग सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और दोनों पक्षों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -