इस तरीके से हर दिन सुशासन की नई परिभाषा बुन रहे हैं कौशाम्बी के प्रभारी विनोद कुमार सोनकर

इस तरीके से हर दिन सुशासन की नई परिभाषा बुन रहे हैं कौशाम्बी के प्रभारी विनोद कुमार सोनकर
Share:

कौशाम्बी के प्रभारी (पर्यवेक्षक) विनोद कुमार सोनकर वैसे तो सत्ता में लंबे समय से बने रहने के बावजूद अधिक चर्चाओं में नहीं रहे हैं, लेकिन शांति से उनके काम करने का तरीका जनता को बेहद ही भा रहा है। सोनकर और उनके काम करने के तरीके की ढेरों तारीफें अखबारों में कई दफा देखने के लिए मिल जाती है।  एक वर्ष से भी कम समय से देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप से जुड़े विनोद कुमार सोनकर के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। बहुभाषी प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स सोनकर की सहराना करते थकते नहीं हैं। कौशाम्बी में जमीनी स्तर पर विकास करने की दिशा में सोनकर बखूबी काम करने में लगे हुए है।

विनोद कुमार सोनकर BJP के उन अहम सदस्यों में से एक हैं, जो अपने इलाके के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वे हर दिन स्टेट और इसके शहरों की बेहतरी के लिए समर्पण से कार्य कर रहे हैं, जिसकी लम्बी-चौड़ी सूची देश के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, KOO पर दर्ज है। बात राज्य की नगर पंचायतों की सीमा का विस्तार करने की हो या सभी ग्राम सचिवालयों और गाँवों को इंटरनेट से जोड़ने के काम कर चुकी है, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि, राशन, बिजली, जल-नल जैसी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाना हो या सदन की कार्यवाही में उपस्थित होने के दौरान जनता के मन में आने वाले प्रश्नों को सदन में पेश करने का काम, इन तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ शालीन स्वभाव वाले सोनकर सुशासन की हर दिन नई परिभाषा को भी बुनते हुए दिखाई दे रहे है।

Koo App
आज नई #दिल्ली में माननीय संचार राज्यमंत्री श्री Devusinh Chauhan जी से मिलकर #कौशाम्बी में चल रहे नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के अंतर्गत ’फाइबर ऑप्टिकल’ के माध्यम से जनपद के सभी ग्राम सचिवालयों एवं गाँवो को इंटरनेट से जोड़ने के काम मे कंपनियों के द्वारा की गई गड़बड़ी से अवगत कराया। साथ ही उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया। #vinodsonkar #BJP4IND #Kaushambi #BJP4UP #Prayagraj #UttarPradesh #भाजपा Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh MYogiAdityanath - Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 19 July 2022
Koo App
मेरे संसदीय क्षेत्र #कौशाम्बी में आने वाले #प्रतापगढ़ जिले के #हीरागंज बाजार को नगर पंचायत बनाये जाने एवं मानिकपुर नगर पंचायत का सीमा विस्तार करने के लिए मा. मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी का ह्रदय से आभार एवं हीरागंज बाजार एवं #मानिकपुर के लोगो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #vinodsonkar #BJP4IND #Kaushambi #BJP4UP #Prayagraj #UttarPradesh #भाजपा Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh - Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 20 July 2022

नगर पंचायत बनाए जाने को लेकर कू के माध्यम से वह कहते हैं: मेरे संसदीय क्षेत्र #कौशाम्बी में आने वाले #प्रतापगढ़ जिले के #हीरागंज बाजार को नगर पंचायत बनाए जाने एवं मानिकपुर नगर पंचायत का सीमा विस्तार करने के लिए मा. मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी का ह्रदय से आभार एवं हीरागंज बाजार एवं #मानिकपुर के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

Koo App
जब सेवा की भावना सच्ची हो तो नतीजे भी बेहतर निकलते हैं। 8 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, राशन, बिजली, जल-नल जैसी बहुदा जन-कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा ’सबका साथ सबका विकास’ सुनिश्चित करने का काम किया है। जनपद #कौशाम्बी के #मंझनपुर क्षेत्र के गांव #पीपरकुंडी के लाभार्थियों ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए मा. प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। #vinodsonkar #BJP4IND #Kaushambi #BJP4UP #Prayagraj #UttarPradesh #भाजपा Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh M - Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 18 July 2022

 

Koo App
जब सेवा की भावना सच्ची हो तो नतीजे भी बेहतर निकलते हैं। 8 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, राशन, बिजली, जल-नल जैसी बहुदा जन-कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा ’सबका साथ सबका विकास’ सुनिश्चित करने का काम किया है। जनपद #कौशाम्बी के #मंझनपुर क्षेत्र के गांव #भईला #मखदुमपुर के लाभार्थियों ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। #vinodsonkar #BJP4IND #Kaushambi #BJP4UP #Prayagraj #UttarPradesh #भाजपा Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh MYo - Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 20 July 2022

प्रधानमंत्री योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के बारे में वे कहते हैं: जब सेवा की भावना सच्ची हो तो नतीजे भी बेहतर निकलते हैं। 8 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, राशन, बिजली, जल-नल जैसी बहुदा जन-कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा ’सबका साथ सबका विकास’ सुनिश्चित करने का काम किया है। जनपद #कौशाम्बी के #मंझनपुर क्षेत्र के गांव #भईला #मखदुमपुर के लाभार्थियों ने अपनी खुशियां जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

नितिन गडकरी ने शेयर की 1225 किलोमीटर के खूबसूरत कॉरिडोर की तस्वीरें

एनकाउंटर में मारा गया मूसेवाला का हत्यारा, दूसरे को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Video: माइनस शून्य के तापमान में 'सूर्य नमस्कार' करते नजर आया ITBP का अधिकारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -