शहीद के नाम पर मांगी सांसद ने भीख
शहीद के नाम पर मांगी सांसद ने भीख
Share:

नई दिल्ली : यहां एक बीजेपी सांसद द्वारा शहीद के नाम पर भीख मांगने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सांसद महोदय न केवल विवादों में आ गये है वहीं शहीद के परिजनों ने भी इसे अपमानजनक करार दिया। शहीद के परिजनों का कहना है कि हमें यदि सम्मान नहीं दिया जाये तो किसी को हमारा अपमान करने का भी अधिकार नहीं है।

बीते दिनों उरी में हुये आतंकी हमले के दौरान सिपाही गणेश शंकर यादव शहीद हो गये थे। उनकी शहादत पर उनके परिवार के साथ ही उनके गांव में रहने वाले लोग भी गर्व कर रहे है, लेकिन परिवार ने अपना सदस्य खोया है, इसलिये परिजनों के आंसू सुखने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे में बीजेपी सांसद शरत त्रिपाठी ने भीख मांगकर शहीद के परिजनों का अपमान किया।

शहीद के परिजनों का आरोप है कि संत कबीर नगर के बीजेपी सांसद त्रिपाठी ने उनके घर के सामने ही लोगों से परिवार की मदद के लिये झोली फैलाकर भीख मांगी। परिवार के लोगों का कहना है कि सांसद ने हम लोगों को भिखारी समझ लिया है। बताया गया है भीख मांगने में सांसद के साथ उनके कुछ समर्थकों ने भी साथ दिया था।

शहीद सिपाही का परिवार धुरपल्ली गांव में रहता है। बताया जाता है कि सांसद त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ शहीद के परिवार को ढांढस बंधवाने के लिये आये थे लेकिन शहीद के घर के सामने ही उन्होंने, मदद के लिये रूपये  मांगना शुरू कर दिया था।

NIA की जांच में हुआ उरी हमले का खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -